
- 7 कीमती पेड़ चोरी से काटे गए, वन विभाग ने लकड़ी जब्त की
Sitapur : शहर में एक बड़ा और शर्मनाक मामला सामने आया है, जहाँ जिलाधिकारी (DM) द्वारा पेड़ों को काटने पर सख्त प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद, खुद जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) के परिसर में बिना किसी अनुमति के सात पेड़ काट डाले गए। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे और पाया कि ये पेड़ बिना किसी नीलामी या वैध प्रक्रिया के चोरी-छिपे काटे जा रहे थे।
DIOS पर उठे गंभीर सवाल, अधिकारी का फोन स्विच ऑफ
वन विभाग ने तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर मौजूद समस्त कटी हुई लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। लकड़कट्टे ने तो यह दावा किया कि पेड़ DIOS की अनुमति से काटे जा रहे थे, लेकिन वन विभाग के अधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह चोरी का मामला है और एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। एक ओर जहाँ जिलाधिकारी पर्यावरण संरक्षण के लिए सख्त निर्देश जारी कर रहे हैं, वहीं उन्हीं के मातहत अधिकारी पर अपने ही परिसर में खड़े कीमती पेड़ों पर आरी चलवाने का गंभीर आरोप लग रहा है। जब इस संबंध में DIOS से उनका पक्ष जानने के लिए संपर्क किया गया, तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। फिलहाल, वन विभाग ने लकड़ी जब्त कर ली है और अग्रिम कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।














