Jhansi : मोंठ में हिस्ट्रीशीटर की दबंगई, घर में घुसकर मारपीट; महिलाओं से अभद्रता के गंभीर आरोप

Month, Jhansi : मोंठ कस्बे के मातनपुरा मोहल्ले में हिस्ट्रीशीटर की दबंगई का मामला रविवार को सामने आया है, जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हिस्ट्रीशीटर हरिशंकर उर्फ मोंटी यादव अपने साथियों के साथ एक घर के दरवाजे पर पैर से ठोकर मारते हुए दिखाई दे रहा है। आरोप है कि आरोपी शराब के नशे में स्कॉर्पियो गाड़ी से मौके पर पहुंचे थे।

पीड़ित वृसंगदेव, निवासी मातनपुरा मोहल्ला, ने मोंठ कोतवाली पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 27 दिसंबर की रात करीब 9 बजे हरिशंकर उर्फ मोंटी यादव अपने तीन नामजद साथियों और कई अज्ञात लोगों के साथ उनके घर पहुंचा। आरोप है कि आरोपियों ने पहले गेट पर पैर से ठोकर मारकर उसे तोड़ने की कोशिश की और मकान के बाहर तमंचा लहराते हुए दहशत फैलाई।

शिकायत के अनुसार, आरोपी जबरन घर में घुस आए और पीड़ित के साथ मारपीट की। इस दौरान घर में मौजूद महिलाओं से भी अभद्रता करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। घटना से पूरे मोहल्ले में भय का माहौल बन गया। शोर-शराबा होने पर आसपास के लोग जुटे, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद मामला और भी गंभीर हो गया है। वीडियो में आरोपी की दबंगई और हिंसक रवैया साफ तौर पर देखा जा सकता है। पीड़ित का कहना है कि हरिशंकर उर्फ मोंटी यादव क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

मोंठ सीओ अजय श्रोत्रिय ने कहा कि “शिकायत प्राप्त हुई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जा रही है। जांचोपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।”

यह भी पढ़े : फर्जी नौकरियाँ, असली धोखाधड़ी क्राइम ब्रांच कश्मीर ने कई लाख के रोजगार घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें