
Tundla, Firozabad : थाना जीआरपी आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन से मूकबधिर महिला के चोरी हुए 1 वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद कर 2महिला 2 पुरुषों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 27.12.25 को जीआरपी थाना कार्यालय को सूचना प्राप्त हुई कि मीमो डिप्टी एसएस टूण्डला की एक महिला का 1वर्ष का बच्चा किसी व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है, सूचना प्राप्त होते ही थाना जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मौके पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज आदि से जानकारी हुई कि एक पुरुष बच्चे को चोरी कर दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्स के बी 04 कोच में चढते देखा गया।
उक्त ट्रेन में जीआरपी एस्कोर्ट है०का० गवेन्द्र व जगदीश बतौर एस्कोर्ट कर्मी डियूटीरत थे जिन्हें चोरी हुए बच्चा व चुराने वाले महिला पुरुष के हलिया के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए ट्रेन में सर्च करने हेतु निर्देशित किया गया एवं आरपीएफ के सहयोग से कन्ट्रोल रूम उक्त ट्रेन को दादरी रेलवे स्टेशन पर रुकवाने हेतु कहा गया तथा दादरी पर तैनात जीआरपी चौकी इंचार्ज उ०नि० जितेन्द्र कुमार को बच्चे को चोरी कर ले जाने वाले पुरुष व महिला के रेलवे स्टेशन खुर्जा जंक्शन पर उतरने की जानकारी प्राप्त हई, खास की सूचना के आधार पर बच्चा चोरी व बच्चे को खरीदने वाले 04 महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी गया बच्चा सकुशल बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण को न्यायालय के समक्ष रिमांड एवं बरामद बच्चे की विधिक सकुशल सपुर्दगी महिला को की गई। उक्त घटना से सम्बन्धित बच्चे की बरामदगी 24 घंटे में सकुशल करने तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को प्रोत्साहन के रूफ में पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग आगरा द्वारा दस हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गयी है।










