
Lucknow : लखनऊ के ग्रामीण इलाके में आयोजित एक टूर्नामेंट के दौरान उस समय बड़ा हंगामा खड़ा हो गया, जब मैच के दौरान दो टीमें आपस में भिड़ गईं। देखते ही देखते विवाद ने उग्र रूप ले लिया और खिलाड़ियों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान लाठी-डंडे भी चले, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए, जिससे हालात और अधिक तनावपूर्ण हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि टूर्नामेंट के दौरान दिन में मंच पर डीजे बजाकर बाल-बालाओं से डांस भी कराया जा रहा था। टूर्नामेंट की पिच पर इस तरह के कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी देखने को मिली, जो विवाद का एक कारण भी मानी जा रही है।
यह पूरा मामला महिंगवा थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव का है। पुलिस घटनाक्रम से जुड़े सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है।










