Mirzapur : ट्रैक्टर की टक्कर से अधेड़ की मौत

Mirzapur : लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कटाई गांव के समीप रविवार दोपहर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।

कटाई गांव निवासी 54 वर्षीय बिरजू पुत्र साधु रविवार दोपहर करीब एक बजे गांव के पास मौजूद थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बिरजू गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल परिजनों और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंचे परिजन घायल बिरजू को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई।

घटना की सूचना पर लालगंज पुलिस भी अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें