Hathras : ड्यूटी के दौरान बिजली विभाग के कैशियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा हड़कंप

Hathras : सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुरदिलनगर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर तैनात कैशियर अशोक कुमार (54 वर्ष) की रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब वह बिल काउंटर पर उपभोक्ताओं द्वारा जमा की गई बिजली बिलों की नकद राशि की गिनती कर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े।

मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदराराऊ पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक के अनुसार, अस्पताल लाए जाने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। प्रथम दृष्टया मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बताया गया है कि उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रविवार को भी बिल काउंटर खोला गया था, उसी क्रम में कैशियर अशोक कुमार अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। अशोक कुमार मूल रूप से अलीगढ़ के निवासी थे और लंबे समय से जलसर रोड स्थित 33 केवी विद्युत उपकेंद्र, पुरदिलनगर पर कैशियर के पद पर कार्यरत थे।

घटना की सूचना मिलते ही थाना सिकंदराराऊ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। ड्यूटी के दौरान अचानक हुई इस मौत से विद्युत विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। विभागीय अधिकारी और कर्मचारी गहरे सदमे में हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का स्पष्ट खुलासा हो

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें