लखनऊ : PGI में गार्ड और तीमारदारों के बीच झड़प, परिजन बोले- ‘मेरी मां को मार रहें हैं..’

लखनऊ। पीजीआई के अपेक्स ट्रॉमा सेंटर में शुक्रवार की शाम एक अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों और डॉक्टरों के बीच तीखी कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर जब गार्डों को समझाने के लिए भेजा गया, तो परिजनों ने गार्डों को पीटना शुरू कर दिया।

तीमारदार कहते दिख रहे हैं, “देखिए, देखिए ये लोग मेरी मां को मार रहे हैं। आप लोग तमाशा देख रहे हैं। ये देखो, मुझे मारा, मेरी मां को मार रहे हैं।”

इस घटना में चार गार्ड घायल हो गए हैं। आरोप है कि परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करने का भी प्रयास किया। पुलिस ने संस्थान की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी मरीज के दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह के अनुसार, अपेक्स ट्रॉमा सेंटर के न्यूरो सर्जरी विभाग में विजय बहादुर सिंह भर्ती थे। शुक्रवार शाम करीब सात बजे, जब डॉ. पवन अपने राउंड पर निकले, तभी मरीज की पत्नी रेखा सिंह और उनके बेटों अभिषेक व आशीष के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई।

डॉक्टर के बचाव में आए सिक्योरिटी गार्डों को महिला और उनके दोनों बेटों ने पीटना शुरू कर दिया। इस हमले में गार्ड अरुण सिंह, अखिलेश यादव, सुनील दुबे और उमेश यादव घायल हो गए। संस्थान के सहायक सुरक्षा अधिकारी धनंजय पांडेय ने तहरीर देकर आरोपी महिला और उनके बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपी बेटों, अभिषेक और आशीष को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है और घटना के पीछे की वजह व परिजनों का उद्देश्य पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़े : बिहार में सीएम की कुर्सी से हटेंगे नीतीश कुमार, RJD ने कहा- भाजपा का प्लान तैयार; कुशवाहा की पार्टी में मचा घमासान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें