
Moradabad : पाकबड़ा क्षेत्र के मोहल्ला भूड़ इस्लामनगर निवासी युवक शाहरुख ने अपनी पत्नी के अचानक लापता हो जाने पर पुलिस से गुहार लगाई है। विवाहिता के रहस्यमय ढंग से गायब होने की सूचना मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। पीड़ित युवक शाहरुख के अनुसार उसकी पत्नी घर से बिना बताए कहीं चली गई और काफी तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लग सका। रिश्तेदारों और परिचितों के यहां खोजबीन करने के बाद भी जब पत्नी का पता नहीं चला तो वह थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही लापता विवाहिता की तलाश के लिए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और वे किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही विवाहिता को सकुशल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
पाकबड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि परिजनों की ओर से तहरीर प्राप्त कर ली गई है और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम लगातार छानबीन कर रही है। जल्द ही विवाहिता को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : फर्जी नौकरियाँ, असली धोखाधड़ी क्राइम ब्रांच कश्मीर ने कई लाख के रोजगार घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया










