सीतापुर में चला बुलडोजर एक्शन, खैराबाद चुंगी पर अतिक्रमण ध्वस्त; प्रशासन की कड़ी कार्रवाई से हड़कंप

सीतापुर : प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अपनी तलवार खींच ली है और सख्त रुख अपनाते हुए खैराबाद चुंगी क्षेत्र में बुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया। तहसीलदार अतुल सेन की तेज-तर्रार अगुवाई में यह अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसने इलाके में जमकर हड़कंप मचा दिया। कार्रवाई के दौरान नाली और नालों के ऊपर किए गए अवैध कब्जों को निशाना बनाया गया, ताकि क्षेत्र की जल निकासी व्यवस्था को फिर से सुचारु किया जा सके।

सार्वजनिक जमीन पर कब्जा अब नहीं सहा जाएगा
प्रशासन ने इस एक्शन से स्पष्ट संदेश दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अतिक्रमणकारियों में प्रशासन का खौफ साफ दिखाई दिया। किसी भी संभावित अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, जिसने प्रशासन के इरादों को पूरी तरह मजबूत दिखाया। इस कार्रवाई ने साबित कर दिया है कि अब सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करने वालों के लिए बुरा वक्त शुरू हो चुका है।

तहसील प्रशासन की आक्रामक कार्रवाई से हड़कंप
सीतापुर तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है। खैराबाद चुंगी क्षेत्र में तहसीलदार अतुल सेन की कड़क अगुवाई में चला विशाल बुलडोजर अभियान सिर्फ एक दिन का मामला नहीं है, बल्कि यह लगातार हो रही सख्त कार्रवाई का हिस्सा है। प्रशासन के इस आक्रामक रुख ने अवैध कब्जा करने वालों और भूमाफियाओं के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। क्षेत्र के लोगों में चर्चा है कि प्रशासन जिस तरह एक के बाद एक अतिक्रमण को ध्वस्त कर रहा है, उससे साफ है कि सार्वजनिक संपत्ति पर अब कोई अवैध निर्माण टिक नहीं पाएगा।

नाले-नाली पर हुए अवैध कब्जों की साफ-सफाई
इस ताबड़तोड़ एक्शन के दौरान नाली और नालों के ऊपर किए गए सभी अवैध कब्जों को जमींदोज कर दिया गया, जिससे बरसात और जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। प्रशासन ने दो-टूक शब्दों में कह दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं होगा। मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती ने यह सुनिश्चित किया कि हिम्मत जुटाने वाले किसी भी अतिक्रमणकारी को तुरंत सख्त सबक सिखाया जाए। प्रशासन की यह निरंतर कार्रवाई जिले में कानून का राज स्थापित करने की उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे अतिक्रमणकारियों की नींद हराम हो गई है।

यह भी पढ़े : फर्जी नौकरियाँ, असली धोखाधड़ी क्राइम ब्रांच कश्मीर ने कई लाख के रोजगार घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें