
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजों को भारी संघर्ष करना पड़ा। विकेट इतना मुश्किल रहा कि दोनों टीमों के बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते नजर आए। गेंदबाजों का पूरे मैच में दबदबा बना रहा और लगातार विकेट गिरते रहे।
चौथे टेस्ट में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर किया। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे इंग्लिश टीम ने बिना ज्यादा परेशानी के हासिल कर लिया। यह टेस्ट मैच महज दो दिनों में ही समाप्त हो गया, जिसने क्रिकेट फैंस और विशेषज्ञों को हैरान कर दिया।
मैच के इतने जल्दी खत्म होने के बाद पिच की जमकर आलोचना हुई। अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के मुख्य क्यूरेटर मैथ्यू पेज ने भी पहले दिन ही 20 विकेट गिरने पर हैरानी जताई है।
पिच क्यूरेटर मैथ्यू पेज का बयान
मैथ्यू पेज ने कहा कि पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद वह सदमे में थे। उन्होंने स्वीकार किया कि यह निराशाजनक है कि टेस्ट मैच केवल दो दिन में समाप्त हो गया। पेज ने कहा, “यह रोमांचक मुकाबला था, लेकिन हम चाहते थे कि यह लंबा चले। इससे हमें सबक मिलेगा और अगले साल बेहतर विकेट तैयार करने की कोशिश करेंगे।”
ज्यादा घास छोड़ना पड़ा भारी
पेज ने बताया कि पिच पर ज्यादा लंबी घास छोड़ी गई थी, क्योंकि मौसम के गर्म होने की संभावना थी। उनका कहना था कि लक्ष्य चार-पांच दिन तक बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बनाए रखना था, लेकिन योजना के मुताबिक नतीजे नहीं मिल पाए।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को आर्थिक नुकसान
मैच के सिर्फ दो दिन में खत्म होने से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीसरे दिन के लिए बिक चुके टिकटों के कारण करीब एक करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर से अधिक का नुकसान हो सकता है।
इस जीत के साथ इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 2011 के बाद पहली बार टेस्ट मैच जीता। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोस टंग इस मुकाबले के हीरो रहे, जिन्होंने कुल 7 विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।















