
जौनपुर : अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह की आदेश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने रविवार को बताया कि जौनपुर के समस्त परिषदीय विद्यालय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त तथा सीबीएसई, आईसीएसई, उ0प्र0 बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक 29 एवं 30 दिसम्बर 2025 को केवल विद्यार्थियों हेतु अवकाश घोषित किया जाता है।
यह स्पष्ट किया जाता है कि उक्त अवधि में विद्यालयों के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी/स्टाफ निर्धारित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे तथा विभागीय कार्य एवं अन्य शासकीय दायित्वों का निर्वहन पूर्ववत सुचारू रूप से करेंगे। समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराना सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़े : फर्जी नौकरियाँ, असली धोखाधड़ी क्राइम ब्रांच कश्मीर ने कई लाख के रोजगार घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया










