
- 10-10 हजार के इनामी अपराधियों पर कसा शिकंजा
Sitapur : अपराध पर कड़ा नियंत्रण रखने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश के बाद पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। थाना कमलापुर पुलिस टीम ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे दो शातिर और इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये अपराधी देशराज उर्फ शेष कुमार और अजय हैं, जो लक्ष्मणपुर, सदरपुर के निवासी हैं। दोनों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।
अपराध की कमाई जब्त करने की तैयारी
इन दोनों शातिर अपराधियों की धरपकड़ रामपुर कलां रोड पर जगदीशपुर मोड़ के पास से हुई। पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि ये गिरोह बनाकर कई संगीन आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। अभियुक्त देशराज के खिलाफ हत्या के प्रयास से लेकर चोरी और आबकारी अधिनियम के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अजय भी चोरी और अन्य गंभीर मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने अब इनके द्वारा अपराध से अर्जित की गई संपत्ति का पता लगाकर उसे जब्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के खिलाफ यह कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
यह भी पढ़े : फर्जी नौकरियाँ, असली धोखाधड़ी क्राइम ब्रांच कश्मीर ने कई लाख के रोजगार घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया










