
- ठंड में जनता का हाल जानने निकले डॉ. राजागणपति आर
Sitapur : जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर ने शनिवार की देर रात अचानक सीतापुर नगर क्षेत्र में स्थित रैन बसेरों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। कड़ाके की ठंड में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं या नहीं, यह जानने के लिए उन्होंने खुद देर रात मोर्चा संभाला। डीएम ने न सिर्फ वहां की व्यवस्थाएं देखीं, बल्कि रैन बसेरों में रुके लोगों से सीधी बातचीत कर फीडबैक भी लिया कि उन्हें किस तरह की सहूलियतें मिल रही हैं। उन्होंने रजिस्टर का अवलोकन किया और पूर्व में ठहर चुके व्यक्तियों से भी व्यवस्थाओं के बारे में बेबाक राय जानी।
ईओ को सख्त निर्देश: पेयजल से लेकर सुरक्षा तक हों पुख्ता इंतज़ाम
निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने तत्काल अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद सीतापुर को सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं और पेयजल, अलाव आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। डीएम ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि रात्रि में कोई भी व्यक्ति इधर-उधर न भटके। उन्होंने जोर देकर कहा कि रैन बसेरे में ठहरने वालों का नियमानुसार पूर्ण विवरण रखा जाए और मानकों के अनुसार स्वच्छता एवं सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हों। इस निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सदर डॉ. अतुल सेन सिंह और ईओ वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : फर्जी नौकरियाँ, असली धोखाधड़ी क्राइम ब्रांच कश्मीर ने कई लाख के रोजगार घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया










