
Bijnor : नगीना थाना पुलिस ने एक लड़की से छेड़छाड़ और हमले के आराेपित काे मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया है। आराेपित गाेली लगने से घायल है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।
नगीना क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने रविवार काे बताया कि बीती 20 दिसंबर को नगीना थाना अंतर्गत हुर्रनंगला युवती से खेत में काम करते समय छेड़छाड़ की घटना की गई। युवती के विरोध करने पर लेखराज सैनी 56 उसे बचाने पहुंचा। इस दाैरान छेड़खानी करने वाले आराेपित ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया और माैके से फरार हाे गया। घटना में घायल पीड़ित की पत्नी की ओर से रिपोर्ट नगीना थाने दर्ज कराई गई थी। जांच में आराेपित की पहचान इकराम कुरैशी उर्फ भूरा पुत्र खलील कुरैशी गांव बेहडा़ सादात थाना ककरौली जिला मुजफ्फरनगर हाल पता ताहरपुर सैद उर्फ तरकोला थाना नहटौर का पता चला। आराेपित की तलाश में पुलिस की टीमें लगी थी।
सीओ ने बताया कि बीती देर रात नगीना थाना पुलिस अमरौली नहर पुल के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का पुलिस टीम ने प्रयास किया गया। पुलिस काे देख बाइक सवार ने फायर कर दिया और भागने लगा। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और बाइक सवार के बायें पैर में गोली लग गई और वह घायल अवस्था में गिर गया। पकड़े गए आराेपित की पहचान छेड़छाड़ व जानलेवा हमले का आराेपित इकराम के रुप में हुई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक चाकू, एक तमंचा 12 बोर, एक जिंदा कारतूस व माेटर साइकिल बरामद की गई है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आराेपित थाना धामपुर का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर विभिन्न अपराधाें के 19 मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़े : फर्जी नौकरियाँ, असली धोखाधड़ी क्राइम ब्रांच कश्मीर ने कई लाख के रोजगार घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया













