
हापुड़ : गैंगस्टर और हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी का अंतिम संस्कार शनिवार देर रात बृजघाट गंगा तट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच किया गया। एम्स ऋषिकेश में मौत के बाद देर रात उसका शव बृजघाट पहुंचा, जिसके बाद पुलिस की निगरानी में अंतिम संस्कार संपन्न कराया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह हाई अलर्ट पर रहा।
विनय त्यागी को बीते बुधवार को पुलिस अभिरक्षा में तब गोली मार दी गई थी, जब उसे रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। लक्सर–हरिद्वार हाईवे पर ओवरब्रिज के पास बाइक सवार बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। हालत नाजुक होने पर उसे ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई।
देर रात करीब 11 बजे जब शव बृजघाट पहुंचा तो पुलिस ने तत्काल सुरक्षा घेरा बना लिया और गंगा तट स्थित मोक्षधाम क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी। प्रशासन की निगरानी में अंतिम संस्कार कराया गया। बताया जाता है कि अंतिम संस्कार के समय करीब 20 से 25 लोग ही मौजूद रहे। पुत्र तनमय भारद्वाज ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के खाईखेड़ी निवासी विनय त्यागी का परिवार वर्तमान में मेरठ में रह रहा है। उस पर उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में हत्या, अपहरण, लूट, डकैती, रंगदारी और गैंग्स्टर एक्ट समेत करीब 57 गंभीर केस दर्ज थे। आपराधिक गतिविधियों के कारण वह लंबे समय से पुलिस और खुफिया एजेंसियों के रडार पर था।
पुलिस अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और हमलावरों की तलाश जारी है।











