
बिजनौर : शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित बिजनाैर-दिल्ली हाइवे बैराज रोड पर शनिवार देर रात को एक कार में आग लग गई। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन आग से जलकर कार स्वाह हो गई।चालक का आराेप है कि कार खराब हाेने पर उसमें सवार सवारियाें ने उसके साथ मारपीट की थी। इसके बाद कार में आग लग गई। आग लगी या लगाई गई इसकी जांच पुलिस करें। उसने थाना में शिकायत दर्ज करायी है।
शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि यह घटना देर रात बैराज रोड हाईवे पर हेमराज कॉलोनी के पास की है। बिजनौर से बैराज की ओर जा रही कार सैनी ढाबे के पास खराब हो गई। कार खराब होने के बाद उसमें सवार यात्रियों ने चालक अबरार के साथ मारपीट की मौके पर पहुंचे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद चालक और यात्री दोनों वहां से चले गए। कुछ देर बाद कार में अचानक आग लग गई। चालक ने खुद के साथ मारपीट और आगजनी की शिकायत दर्ज करायी है।
शहर कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कार में आग किसी ने लगाई थी या स्वयं लगी, पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।










