
Mumbai : महाराष्ट्र के सांताक्रूज के कालिना इलाके में स्थित एमजीन चैंबर्स नामक कमर्शियल बिल्डिंग में रविवार तड़के अचानक आग लगने से करोड़ों रुपये का सामन जलकर राख हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आज सुबह तक आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
मुंबई नगर निगम के प्रवक्ता ने बताया कि कालिना में सीएसटी रोड पर भारत बैंक के सामने स्थित एमजीन चैंबर्स नामक छह-मंजिला कामर्शियल बिल्डिंग में अचानक आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाना शुरु किया। बिल्डिंग चारों तरफ कांच से कवर की गई थी, इसलिए फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में दिक्कत हुई, लेकिन आज सुबह तक आग पर काबू पा लिया। इस घटना में बिल्डिग में बिजली की वायरिंग और इंस्टॉलेशन, ऑफिस की फाइलें और रिकॉर्ड, लकड़ी का फर्नीचर, कंप्यूटर, दरवाजे, खिड़कियां, कुर्सियां, ग्लास फेकेड के हिस्से और फॉल्स सीलिंग जलकर खाक हो गए, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। कामर्शियल बिल्डिंग होने की वजह से रात में यहां कोई कर्मचारी नहीं था, इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े : फर्जी नौकरियाँ, असली धोखाधड़ी क्राइम ब्रांच कश्मीर ने कई लाख के रोजगार घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया















