
जयपुर। राजस्थान में सर्दी ने अब तीखा रूप ले लिया है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं के असर से प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान तेजी से गिर गया है। शनिवार को करौली प्रदेश का सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस मापा गया। वहीं पाली में पारा 3.4 डिग्री तक पहुंच गया।
मौसम विभाग ने चूरू, सीकर, झुंझुनूं और अलवर में तेज शीतलहर की चेतावनी जारी की है।
शेखावाटी अंचल में सर्दी का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। सीकर के पलसाना क्षेत्र में रविवार सुबह ओस की बूंदें जम गईं और न्यूनतम तापमान एक डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री रहा था।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, अगले दो से चार दिन तक प्रदेश में कड़ाके की सर्दी बनी रहने की संभावना है। बीते 24 घंटों में उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्के बादल और धुंध छाई रही। कमजोर धूप और सर्द हवाओं के कारण दिन में भी गलन महसूस की गई। शनिवार को सभी शहरों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान भी काफी नीचे मापा गया। दौसा में 4.7, बारां में 4.5, वनस्थली (टोंक) में 4.8, अलवर में 5.2, सीकर में 5, नागौर में 5.3, फतेहपुर (सीकर) में 5.4, भीलवाड़ा में 6.5, पिलानी में 6.6, चूरू में 6.8, कोटा में 7, अजमेर में 7.9 और श्रीगंगानगर में 8.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान मापा गया।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को पाली, भीलवाड़ा, टोंक, कोटा, उदयपुर, बारां, करौली और प्रतापगढ़ में इस सीजन की सबसे सर्द रात रही। वहीं दिन में भी उत्तरी हवाओं के कारण ठिठुरन बनी रही। जयपुर में अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री, जोधपुर में 26.7, बीकानेर में 26.8 और बाड़मेर में 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा।
किसानों के लिए भी यह मौसम चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है। सीकर सहित कई इलाकों में फसलों पर ओस जमने से नुकसान की आशंका जताई जा रही है।















