महामाई मंदिर के पास ‘ख़ूनी पहेली’: शादी के 22 दिन बाद पेड़ से लटके मिले नवविवाहित जोड़े के शव

​ सीतापुर में लहनापुर से हरगांव तक मौत का सफ़र: प्रेम कहानी का दुखद अंत

हरगांव, सीतापुर। हरगांव थाना क्षेत्र के अनिया कला गाँव में स्थित महामाई मंदिर के पास के जंगल में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब खेत जा रहे किसानों ने एक युवक और युवती के शवों को पेड़ से लटका देखा।

जानकारी के अनुसार, खुशीराम (22 वर्ष) और मोहिनी (19 वर्ष) ने मात्र 22 दिन पहले, 6 दिसंबर को, इसी महामाई मंदिर में जयमाला डालकर शादी रचाई थी। दोनों लहरपुर के बस्ती पुरवा गाँव के रहने वाले थे और शादी के बाद अपने घर पर पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे।

अचानक ऐसा क्या हुआ कि शादी के चंद दिनों बाद ही दोनों ने अपने गाँव से दूर यहाँ आकर अपनी जान दे दी? इस दुखद घटना से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और गाँव में मातम पसरा है। पुलिस तत्काल मौक़े पर पहुँची और शवों को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज रही है।

​आत्महत्या या निर्मम हत्या? दबी ज़ुबान से उठ रहे गंभीर सवाल

​इस पूरे मामले का सबसे सनसनीखेज पहलू यह है कि गाँव के लोग दबी ज़ुबान से इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि निर्मम हत्या मान रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक सोची-समझी साज़िश हो सकती है, जिसके तहत दोनों को मारकर उनके शवों को पेड़ से लटका दिया गया, ताकि मामला आत्महत्या जैसा लगे।

जिस मंदिर में दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई थी, उसी के पास उनकी लाशें मिलना एक गहरा रहस्य पैदा करता है। हरगांव पुलिस इस मामले की गहनता से जाँच-पड़ताल कर रही है। घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात है। फिलहाल, असलियत क्या है- यह प्रेमियों का ख़ुदकुशी का फ़ैसला है या फिर रंजिश में की गई हत्या, इसका पता केवल पुलिस की गहन तफ्तीश और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही चल पाएगा।

यह भी पढ़े : शादी के 24 घंटे बाद तलाक! दो साल तक रिलेशनशिप, फिर की शादी, एक दिन बाद अलग हो गए; जज बोले- जल्दबाजी..

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें