Hathras : सादाबाद में शौच के लिए घर से निकले बुजुर्ग का शव बंबा में मिला

Hathras : सादाबाद कोतवाली क्षेत्र में एक बुजुर्ग का शव बंबा में पड़ा मिला। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। बुजुर्ग के शव की पहचान गांव बेदई निवासी इसाक खान के रूप में हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

आज सुबह तड़के, गांव बेदई के ग्रामीणों ने देखा कि गांव के समीप बंबा में किसी वृद्ध का शव पड़ा हुआ है। इसकी खबर पर दर्जनों ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। वहीं, ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना पर सादाबाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस ने शव को बंबा के पानी से बाहर निकाला।

मृतक के परिजनों ने भी मौके पर पहुंचकर जानकारी दी कि इसाक खान सुबह लगभग 4:00 बजे शौच के लिए निकले थे। जब वह काफी देर तक घर पर नहीं लौटे, तो परिजन उन्हें तलाशने लगे। फिलहाल, पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े : कुंडा पहुंचे ‘विजयराज’ का शाही अंदाज में हुआ स्वागत! राजा भैया को गिफ्ट में मिला 1.5 करोड़ रुपये का घोड़ा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें