हाथरस में बर्बरता : दबंगों ने युवक को नंगा कर सड़क पर पीटा, लात-घूंसों व डंडों से मारा

हाथरस। जिले के सादाबाद-जलेसर मार्ग स्थित गांव मढ़ाका से दबंगई की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गांव के कुछ दबंगों ने एक युवक को पहले नंगा किया, फिर सड़क पर घसीटते हुए लात-घूंसों और डंडों से बेरहमी से पीटा। मारपीट के दौरान युवक की चीख-पुकार से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दबंगों ने युवक को सड़क पर पटक-पटक कर पीटा और किसी को भी बीच-बचाव करने नहीं दिया। युवक चीखता रहा, मगर दबंग अपनी दबंगई से बाज नहीं आए और उसे पीटते रहे। इस घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : फिर बाबा के पैर में गिरी वर्दी! पुलिसकर्मी ने सरकारी प्लेन से उतरे धीरेंद्र शास्त्री के जूते उतार और पांव छुए, Video वायरल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें