
टूंडला, फिरोजाबाद। मूकबधिर महिला का एक वर्षीय बच्चा गायब होने की सूचना पर आरपीएफ जीआरपी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से गायब हुए बच्चे को दादरी रेलवे स्टेशन से एक अज्ञात व्यक्ति के साथ गिरफ़्तार किया है। आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस मामले में जुटी है।
रेलवे स्टेशन टूंडला पर एक मूकबधिर महिला अपने एक वर्षीय बच्चे को प्लेटफार्म तीन पर बैठी थी। उसी दौरान बच्चा गायब हो गया महिला ने जब अपने बच्चे की खोजबीन लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल सका। सूचना पर पहुंची आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो मूकबधिर होने के कारण इशारों से महिला ने जानकारी दी।
इस दौरान आरपीएफ पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चेक किया तो पूर्वा एक्सप्रेस में एक अज्ञात युवक ट्रेन में चढ़ते हुए दिखाई दिया। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच करने के लिए पुलिस स्टॉफ को दादरी रेलवे स्टेशन भेजा जहां एक अज्ञात व्यक्ति बच्चे को पकड़ा हुआ खड़ा था। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति को बच्चे सहित दादरी रेलवे स्टेशन से गिरफ़्तार किया है, पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
इस संबंध में आरपीएफ थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि मूकबधिर महिला का बच्चा दादरी रेलवे स्टेशन एक अज्ञात व्यक्ति के साथ पकड़ा है। पुलिस मामले की जांच में गंभीरता से जुटी है।











