कन्नौज के गुरसहायगंज में दर्दनाक हादसा: जलते चूल्हे में गिरी 5 वर्षीय मासूम, मौके पर मौत

गुरसहायगंज कन्नौज : गुरसहायगंज कन्नौज कस्बा के मोहल्ला गोपाल नगर में अपनी ननिहाल में रह रही 5 वर्षीय बालिका जलते चूल्हे में गिर गई जिससे वह बुरी तरह जल गई और कुछ ही देर में उसकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।


कस्बा के मोहल्ला गोपाल नगर निवासी सुशीला दिवाकर की पुत्री शिवांगी अपने मायके में आई हुई थी। शनिवार को शिवांगी आधार कार्ड बनवाने के लिए गुरसहायगंज के डाकघर में गई थी। इस दौरान घर में उसका दिव्यांग भाई था जबकि शिवांगी की मां बाजार गई हुई थी। इस बीच घर में सर्दी के कारण जल रहे चूल्हे के निकट शिवांगी की 5 वर्षीय पुत्री प्राची आग तापने पहुंची तभी किसी प्रकार असंतुलित होकर जल रहे चूल्हे में गिर गई और बुरी तरह से जल गई। कुछ ही देर में उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घर पहुंची उसकी मां शिवांगी और नानी सुशीला को जब घटना की जानकारी हुई तो उनका रो-रो कर बुरा हाल था। मासूम बच्ची की आग से जलकर मौत हो जाने की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई। प्राची की मां शिवांगी ने बताया कि वह अपने मायके आई हुई थी और आधार कार्ड बनवाने गई थी कि यह घटना हो गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें