जालौन कोंच में लगी भीषण आग: मित्तल इंटीरियर्स का पूरा गोदाम जलकर खाक

जालौन : जालौन कोंच बेल्डिंग की एक चिंगारी ने पूरे गोदाम को जलाकर खाक कर दिया जिसमें लाखों रुपये के गद्दों सहित अन्य सामान जलकर खाक हो गया जब आग दुर्घटना की सूचना फायर सर्विस को दी गयी तो नगर में स्थित फायर सर्विस आग बुझाने में लाचार दिखा क्योंकि उसके पास उपलब्ध संसाधन आग की लपटों तक पानी का प्रेशर पहुंचाने में नाकामयाब रहा तब उरई व माधौगढ़ और जालौन सूचना देकर फायर सर्विस को बुलाया गया तक कहीं जाकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन जब तक पूरा गोदाम जलकर स्वाहा हो चुका था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहल्ला जबाहर नगर मियागंज स्थित मित्तल इंटीरियर्स की फर्नीचर की दुकान में दिन शनिवार को दोपहर के करीब उस समय हड़कम्प मच गया जब दुकान से अचानक से दुकान की तीसरी मंजिल से धुंए का गुबार उठता देखा गया और जब दुकान मालिक बीरेन्द्र अग्रवाल ने धधकती आग को देखा तो वह बाहर आकर चिल्लाने लगा जिस पर पड़ोसी दुकानदार व राहगीर दौड़ पड़े और दुकान पर उपलब्ध संसाधनों से तीसरी मंजिल पर लगी आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया और साथ ही साथ दमकल एवं पुलिस को घटना की सूचना दी लेकिन बताया जा रहा है कि बेल्डिंग से निकली चिंगारी से गद्दों में आग लगा दी और फोम का गद्दा ज्वलन शील पदार्थ का काम करते हुए अनियंत्रित होकर धधकने लगा सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड व पुलिस ने विकराल आग को देखते हुए उसे बुझाने का असफल प्रयास किया और स्थानीय लोगों की मदद से दूसरी व पहली मंजिल में रखा हुआ सामान जल्दी जल्दी दुकान से बाहर निकलवाया जिसमें जितना सम्भव था उतना सामान दुकान से बाहर रखवा दिया गया तब तक कुछ समय बाद उरई व जालौन और माधौगढ़ से भी दमकल की गाड़ियां आ गयीं और घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका तब तक तीसरी मंजिल पूर्णतया जलकर खाक हो गयी इसी दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता पुलिस क्षत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह कोतवाल क्राइम लल्लूराम रावत नगर पालिका ई ओ मोनिका उमराव सागर चौकी प्रभारी सुमित पांडेय सहित पुलिस बल व पालिका कर्मी पहुंच गए और आग बुझाए जाने में अपनी भूमिका अदा करते दिखे।

स्थानीय फायर बिग्रेड आग बुझाने में दिखी असफल

कोंच जालौन मियागंज स्थित मित्तल इंटीरियर्स के यहां लगी आग को बुझाने के लिए जब स्थानीय दमकल बल पहुंचा जब उसने अपने छोटे संसाधन से तीसरी मंजिल पर वाटर कैनन का फ्लो दागा तो उसने उस ऊंचाई तक पहुंचने से इनकार कर दिया और फायर बिग्रेड धरी की धरी रह गयी जिससे स्थानीय लोगों का गुस्सा फायर बिग्रेड के विरुद्ध देखा गया अगर जालौन व उरई और माधौगढ़ से फायर बिग्रेड न पहुंचती तो यह हादसा भीषण हादसे में बदल जाता और यह आग पूरे मियागंज क्षेत्र को अपने आगोश में ले लेती क्योंकि वहां पर फर्नीचर की ही दुकानें चारों तरफ स्थित हैं जो ज्वलन शील पदार्थ का काम करती है।

आग लगने से करीब 12 लाख रुपये का सामान जलकर हुआ खाक

कोंच जालौन)मियागंज रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित मित्तल इंटीरियर्स फर्नीचर बिक्रेता है और वह अपनी तीन मंजिला दुकान में फर्नीचर का सामान बेचते है बताया जा रहा है कि तीसरी मंजिल पर बेल्डिंग कार्य हो रहा था और बेल्डिंग से निकली चिंगारी ऊपर रखे गद्दों के ऊपर गिर गयी और उस चिंगारी से गद्दों में आग लग गयी और देखते ही देखते आग ने भीषण बिकराल रूप धारण कर लिया जिससे करीब आग बुझाने के बाद साधारण आंकलन पर 12 लाख रुपये तक का नुकसान हो चुका है यह नुकसान देखकर मित्तल इंटीरियर्स के मालिक बीरेन्द्र अग्रवाल ज्यादा गमजदा देखे गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें