
हाथरस । शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से प्रशासन ने पुलिस बल के साथ व्यापक ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ चलाया। यह अभियान उप जिलाधिकारी सदर राजबहादुर के निर्देशन में अलीगढ़ रोड पर संचालित किया गया। अभियान के दौरान नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी तथा पुलिस टीम मौके पर मौजूद रही।
कार्रवाई की सूचना मिलते ही सड़क किनारे दुकानदारों और अस्थायी विक्रेताओं में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानदारों ने प्रशासन की सख्ती को देखते हुए स्वयं ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया, जबकि कुछ ने मौके से अपने ठेले और अस्थायी ढांचे हटा लिए। अभियान के दौरान सड़क किनारे लगाए गए तख्त, टेंट, तिरपाल और तंबुओं को नगर पालिका प्रशासन ने हटाकर अपने कब्जे में ले लिया।
प्रशासन का कहना है कि सड़क किनारे अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित हो रहा था और आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि वे जल्द से जल्द स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि शहर में अतिक्रमण के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा और किसी को भी नियमों के उल्लंघन की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से जहां आमजन ने राहत की सांस ली, वहीं अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी रही










