
लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में शुक्रवार शाम एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति गश खाकर गिर बेहोश हो गया। जिसे कन्ट्रोल नम्बर की पुलिस ने इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पीके सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम थाना क्षेत्र स्थित गली नंबर 8 संगम विहार कॉलोनी में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति अचानक गश खाकर गिर बेहोश हो गया। जिसे कन्ट्रोल नम्बर की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने इलाज के लिए नजदीकी लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 49 वर्षीय करन गुप्ता पुत्र जीवनलाल गुप्ता निवासी देवपुर, नई बस्ती, थाना पारा निवासी के रूप में हुई है। मृतक करन गुप्ता के पुत्र आयुष गुप्ता व भांजे विशाल गुप्ता मौके पर मौजूद थे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़े : बहराइच में BLO ने कर दिया खेल! नाबालिग हो गए बालिग, बिन शादी के मिल गई पत्नी










