
लखनऊ। मानक नगर थाना क्षेत्र में घूम रहे चोरों ने एक बंद देशी शराबी की दुकान को निशाना बना दुकान का ताला तोड दुकान से पीओएस मशीन सहित 25 हजार रुपये नकदी व दो मोबाइल फोन समेत लगभग 10 पेटी देशी शराब चोरी कर फरार हो गए। जिसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने स्थानीय मानक नगर थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है।
मानक नगर थाना प्रभारी अजीत सिंह ने बताया कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित सुभाष नगर मानस नगर निवासी मनीष मिश्रा पुत्र कृष्ण दत्त मिश्रा के अनुसार उनकी पत्नी रीता मिश्रा के नाम से देशी शराब की दुकान मानक नगर थाना क्षेत्र स्थित श्याम नगर में संचालित है।
बीते 24/25 की रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान से पीओएस मशीन सहित 25 हजार रुपये नकदी व दो मोबाइल फोन समेत लगभग 10 पेटी देशी शराब चोरी कर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल चोरों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े : बहराइच में BLO ने कर दिया खेल! नाबालिग हो गए बालिग, बिन शादी के मिल गई पत्नी










