
- कन्नौज में 20 ग्राम सोना और कार की मांग पर गर्भवती विवाहिता को फांसी पर लटकाने का आरोप
कन्नौज। दहेज के लिए विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वांछित सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के तहत थाना इन्दरगढ़ पुलिस ने यह सफलता हासिल की।
मामला थाना इन्दरगढ़ क्षेत्र के ग्राम अर्जुनपुर का है, जहां 20 वर्षीय श्रद्धा उर्फ रोहिणी को अतिरिक्त दहेज में 20 ग्राम सोने की चेन और कार की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। मांग पूरी न होने पर आरोप है कि ससुराल पक्ष ने श्रद्धा की फांसी लगाकर हत्या कर दी, जिससे उसके पेट में पल रहा तीन माह का गर्भ भी नष्ट हो गया।
मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस ने ससुर परशुराम और सास रानी देवी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
यह भी पढ़े : बस्ती : कोहरे और शीतलहर ने बढ़ाई मुसीबत, कम दृश्यता बन रही दुर्घटना का कारण










