
हाथरस। जिले में थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ग्राम नूरपुर में PRV टीम पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए 7 ग्रामीणों के खिलाफ नामजद अभियोग पंजीकृत किया है। वहीं, ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर PRV पर तैनात एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है।
बताया गया कि 26 दिसंबर 2025 को ग्राम नूरपुर में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना मिलने पर 112 पुलिस रिस्पॉन्स व्हीकल (PRV) को मौके पर भेजा गया था। मौके पर पहुंचते ही कुछ ग्रामीणों द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। आरोप है कि गुस्साए ग्रामीणों ने PRV वाहन पर हमला कर दिया और वाहन के शीशे तोड़ दिए।

हमले के दौरान पुलिस टीम को घेरकर धक्का-मुक्की की गई, जिससे हालात और बिगड़ गए। पुलिसकर्मियों को अपनी सुरक्षा के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही थाना हाथरस जंक्शन पुलिस एवं अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया गया, हालांकि तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता से जांच कराई। जांच में जहां ग्रामीणों द्वारा कानून हाथ में लेने की पुष्टि हुई, वहीं PRV पर तैनात दोनों पुलिसकर्मियों की भूमिका भी संतोषजनक नहीं पाई गई।
अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस ने बताया कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की गई है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
फिलहाल, ग्राम नूरपुर व आसपास के क्षेत्रों में स्थिति सामान्य बनी हुई है। एहतियातन क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है तथा सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
यह भी पढ़े : Bihar : छपरा में अंगीठी ने ली एक ही परिवार के चार लोगों की जान, जहरीला धुआं बना काल!










