
Bulandshehar : उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में घने कोहरे के चलते नेशनल हाईवे 34 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। घने कोहरे के चलते नेशनल हाईवे पर करीब चार वाहन आपस में टकरा गए, तो वहीं एक बाइक सवार भी इस हादसे की चपेट में आ गया।
इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। तो वहीं कार सवार कई लोगों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती किया, और हादसे के कारण बाधित हाईवे को भी सुचारू किया।
पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाते हुए यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाया गया। पूरा हादसा जनपद की खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के कैलाश अस्पताल के पास नेशनल हाईवे 34 पर हुआ।
फिलहाल, घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है।
यह भी पढ़े : Bihar : छपरा में अंगीठी ने ली एक ही परिवार के चार लोगों की जान, जहरीला धुआं बना काल!











