
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो ट्रेन से भोपाल की यात्रा के दौरान का बताया जा रहा है, जिसमें वे शायराना अंदाज में राजनीतिक विरोधियों पर तंज कसते नजर आ रहे हैं।
बिना नाम लिए साधा निशाना
वायरल वीडियो में नरोत्तम मिश्रा किसी का नाम लिए बिना अपने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहते हैं—
“वो समुंदर खंगालने में लगे हुए हैं,
हमारी कमियां निकालने में लगे हुए हैं।
जिनकी चड्डियां तक फटी हुई हैं,
वो हमारी टोपियां उछालने में लगे हुए हैं।”
राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज
इस शेरनुमा बयान को मौजूदा सियासी हालात से जोड़कर देखा जा रहा है। समर्थक इसे नरोत्तम मिश्रा की बेबाक और तीखी शैली बता रहे हैं, वहीं विरोधी इसे राजनीतिक मर्यादा के खिलाफ करार दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में इस बयान पर राजनीतिक बयानबाजी और तेज हो सकती है।
ये भी पढ़े – भोपाल : टिंबर मार्केट में लगी भीषण आग, तीन दुकानें जलकर खाक, 4 लोग घायल















