
Hathras : जनपद हाथरस की नगर पंचायत हसायन में मुख्य सफाई निरीक्षक के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में सफाई कर्मियों ने सोमवार सुबह से नगर पंचायत परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सफाई कर्मी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं। धरने के चलते नगर की पेयजल आपूर्ति और साफ-सफाई व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
यह धरना 25 दिसंबर की देर शाम हुई एक घटना के विरोध में किया जा रहा है। कस्बे के गढ़ीला मार्ग स्थित मुख्य बाजार के मोहल्ला कोलियान खुर्द में चर्च मार्केट के सामने एक भूखंड पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के निर्देश पर मुख्य सफाई निरीक्षक विनीत कुमार बाल्मीकि वहां वीडियो और फोटो बना रहे थे। आरोप है कि इस दौरान मोहल्ले के कुछ लोगों ने उनके साथ कहासुनी की, गाली-गलौज की और मारपीट कर दी।
घटना के बाद 26 दिसंबर को सभी सफाई कर्मचारी एकजुट होकर सुबह से ही नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। सफाई कर्मियों का आरोप है कि क्षेत्रीय कोतवाली पुलिस द्वारा अब तक आरोपियों के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नाराज होकर उन्होंने धरना-प्रदर्शन शुरू किया।
धरना-प्रदर्शन की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ-साथ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी (ई.ओ.) संदीप सारस्वत, नगर पंचायत अध्यक्ष भागवती देवी यादव के पति एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि ओमप्रकाश यादव भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने धरनारत कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
धरने में नगर पंचायत के कुछ सभासदों के साथ मुख्य सफाई निरीक्षक/सुपरवाइजर विनीत कुमार बाल्मीकि, राहुल कुमार बाल्मीकि, बबलू बाल्मीकि, मनोज बाल्मीकि, रंजीत बाल्मीकि, रामदास बाल्मीकि, देवेंद्र बाल्मीकि, अंकित बाल्मीकि, आकाश बाल्मीकि, अर्जुन बाल्मीकि सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।
सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से नगर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं और पेयजल आपूर्ति भी बाधित हो गई है। इससे आम नागरिकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई कर व्यवस्था बहाल कराने की मांग की है।
फिलहाल, नगर पंचायत हसायन में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और सफाई कर्मियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
यह भी पढ़े : Bihar : छपरा में अंगीठी ने ली एक ही परिवार के चार लोगों की जान, जहरीला धुआं बना काल!










