
Bihar : बिहार के छपरा शहर में ठंड से बचाव के लिए घर के अंदर जलाई गई अंगीठी से निकले जहरीले धुएं ने एक परिवार के चार सदस्यों की जान ले ली है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से बीमार हैं। इस दर्दनाक हादसे में मृतकों में एक वृद्ध महिला और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं, जिससे पूरे इलाके में शोक का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंबिका भवानी कॉलोनी, भारत मिलाप चौक के पास भगवान बाजार थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात यह घटना घटी। परिवार के सदस्य ठंड से बचने के लिए कमरे के अंदर अंगीठी जला कर सो गए थे। लेकिन बंद कमरे में जल रहे अंगीठी का धुआं फैलने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस जमा हो गई, जिससे सभी लोग बेहोश हो गए।
रातभर किसी को घटना का पता नहीं चला। सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे, तो कुछ लोग बेहोश पड़े थे और चार लोग मौत के घाट उतार चुके थे। मृतकों में 70 वर्षीय कमलावती देवी, तीन वर्षीय तेजांश, सात माह की अध्या और नौ माह की गुड़िया शामिल हैं। मासूम बच्चों की मौत ने परिवार पर गहरा दुख मचा दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और तुरंत पुलिस एवं एम्बुलेंस को सूचित किया गया। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि घटना में जख्मी हुए सदस्यों में अंजली, अमीषा, अमित कुमार और संजय शर्मा की पत्नी की हालत गंभीर है। उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे ने फिर से ठंड के मौसम में घर के अंदर अलाव या अंगीठी जलाने के खतरों को उजागर कर दिया है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि ठंड से बचाव के लिए सुरक्षित उपाय अपनाएं और ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सावधानी बरतें। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है, और प्रशासन इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है।
यह भी पढ़े : पहले की हत्या फिर पिता की डेडबॉडी से काटा अंगूठा, कातिल बेटा बोला- रिटायरमेंट का फंड लेना था















