
नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर क्षेत्र अंतर्गत मुस्तफाबाद के नेहरू विहार इलाके में एक 4 बहूमंजिला इमारत में अचानक भीषण आग लग गई, इस घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। इस हादसे से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि एक 4 मंजिला इमारत में एक साबिर नाम का व्यक्ति अपने पूरे परिवार के साथ रहता है। इमारत के नीचे तल पर एक मोबाइल बैटरी के कबाड़ का गोदाम बना हुआ था, जहां बैटरियों को चार्ज करने और छांटने का काम धड़ल्ले से चल रहा था। साथ ही इमारत के तीसरे मंजिल पर एक परिवार रह रहा था, लेकिन अचानक गोदाम में आग लग गई थी। आग इतनी फैल गई थी कि आग ने अपना विकराल रूप धारण कर इमारत तीसरी मंजिल तक फैल गई थी। बता दें कि इमारत में आग लगने की सूचना क्षेत्रीय एक महिला द्वारा उजागर हुई है। क्षेत्रीय महिला ने देखा कि ग्राउंड फ्लोर पर बने गोदाम से आग की लपटें उठ रही थी, जिसके बाद महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया था, जिससे आसपास के लोग मौके पर एक जुट हो गए थे, स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए आग बुझाने की कोशिश की। साथ ही इमारत के शीशे तोड़कर अंदर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। हालाकि सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई.















