
देहरादून : अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर अभिनेत्री उर्मिला सनावर द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों के बीच भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम शुक्रवार को सामने आए। उन्होंने आरोपों को साजिश करार देते हुए कहा कि उनके खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र रचा जा रहा है। यदि कोई सबूत प्रस्तुत करे तो वे राजनीति और सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगे।
मीडिया में जारी अपने वीडियो संदेश में गौतम ने कहा कि वे बीते 47 वर्षों से राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय हैं और सदैव नैतिक मूल्यों तथा भाजपा की प्रमाणिकता को ध्यान में रखकर समाज व खासकर बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए कार्य करते रहे हैं। अब तक उनके चरित्र पर कभी सवाल नहीं उठा, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो और आरोपों की जांच होनी चाहिए तथा जिनसे ये शुरू हुए, उन व्यक्तियों से तथ्य एकत्र किए जाने चाहिए। गौतम ने स्पष्ट किया कि वे जांच के लिए तैयार हैं और उनकी छवि धूमिल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ मानहानि का मुकदमा भी दर्ज करेंगे।
उन्होंने कहा कि यदि उनके विरुद्ध कोई ठोस सबूत मिलता है तो वे राजनीतिक और सामाजिक जीवन से संन्यास ले लेंगे, लेकिन “झूठे षड्यंत्र और बेटियों के नाम पर की जा रही राजनीति” बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस संबंध में उन्होंने गृह सचिव को भी पत्र भेजा है।
ये भी पढ़े – CM मोहन यादव आज सतना प्रवास पर, बस टर्मिनल व क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे लोकार्पण















