एम्स ऋषिकेश में कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की मौत, गैंगवार में लगी थीं तीन गोलियां

ऋषिकेश : एम्स ऋषिकेश में भर्ती कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की उपचार के दौरान शनिवार को मौत हो गई। वह बीते बुधवार को हुई गैंगवार घटना में घायल हुआ था। पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट पेशी के लिए लक्सर लाते समय बदमाशों ने पुलिस वाहन पर फायरिंग की थी, जिसमें विनय त्यागी के सीने, हाथ और गले में गोलियां लगी थीं। एम्स के पीआरओ श्रीलॉय मोहंती ने उसकी मौत की पुष्टि की है।

यह था पूरा मामला

बुधवार दोपहर लगभग एक बजे लक्सर–हरिद्वार हाईवे के ओवरब्रिज पर यह वारदात हुई। रुड़की कारागार में बंद मेरठ निवासी कुख्यात बदमाश विनय त्यागी को धोखाधड़ी केस में लक्सर एसीजेएम कोर्ट पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। जाम के कारण वाहन रुकते ही पहले से घात लगाए बैठे दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस वाहन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। गोली लगने से विनय गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं। घायल विनय को पहले लक्सर सीएचसी व फिर कड़ी सुरक्षा में हायर सेंटर रेफर किया गया।

दोनों शूटर गिरफ्तार

पुलिस ने घटना के दूसरे दिन ही खानपुर थाना क्षेत्र के जंगल से मुख्य आरोपी सन्नी यादव उर्फ शेरा और उसके साथी अजय को गिरफ्तार कर लिया। गैंगवार की आशंका को देखते हुए दोनों को हरिद्वार जेल में शिफ्ट किया गया। पूछताछ में सन्नी यादव ने पैसों के विवाद को लेकर विनय त्यागी की हत्या की साजिश रचने की बात कबूल की। बताया गया कि वह लंबे समय से विनय पर नजर रख रहा था और पेशी की जानकारी मिलते ही हमले की योजना बनाई गई।

ये भी पढ़े : CM मोहन यादव आज सतना प्रवास पर, बस टर्मिनल व क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे लोकार्पण

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें