सुल्तानपुर : चाय और पान की दुकान में लगी आग, सिलेंडर फटने से लाखों का नुकसान

सुल्तानपुर। जिले के दरियापुर इलाके में रविवार तड़के करीब सुबह 4 बजे अज्ञात कारणों से एक चाय और पान की दुकान में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखा गैस सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया, जिससे दुकान की छत उड़ गई और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।

धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दुकान संचालक शिव प्रसाद वर्मा ने बताया कि इस हादसे में दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे उन्हें करीब एक लाख रुपये का भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि घटना के समय दुकान बंद थी, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़े : नौकरी देने के बहाने कैंपस बुलाया, फिर युवती के साथ किया गैंगरपे; जबलपुर कृषि विश्वविद्यालय के यूडीसी व चपरासी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें