
- मथुरा में स्वाट टीम व सदर बाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, तमंचा, कारतूस, नकदी व जेवरात बरामद
मथुरा। थाना सदर बाजार क्षेत्र में शुक्रवार रात स्वाट टीम व थाना सदर बाजार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान पुलिस मुठभेड़ में वांछित शातिर अपराधी आकाश उर्फ मलिंगा घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ क्लेन्सी स्कूल के पास रात करीब 10:20 बजे हुई।
पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया, जिस पर आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त आकाश उर्फ मलिंगा निवासी ग्राम चमरौली थाना एकता जिला आगरा, हाल निवासी ग्राम बाढ़पुरा थाना सदर बाजार, के कब्जे से एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल, पीली धातु की एक चैन, दो अंगूठियां, एक मांग टीका, 1250 रुपये नकद तथा एक तमंचा .315 बोर सहित तीन खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आगरा जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, लूट व अन्य गंभीर धाराओं में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना सदर बाजार में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़े : बांग्लादेश में फेमस सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट पर हमला; भीड़ ने फेंके पत्थर; 25 लोग घायल












