
Bhopal : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पुल पातरा इलाके में स्थित टिंबर मार्केट में शनिवार तड़के लगभग पौने 3 बजे भीषण आग लग गई। आग पहले एक फर्नीचर की दुकान में लगी और देखते ही देखते फैलकर आरा मशीन तक पहुंच गई। विकराल रुप से लगी आग ने फर्नीचर-आरा मशीन समेत तीन जगहों काे अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने के प्रयास में जुट गई। आग बुझाते समय आरा मशीन की दीवार गिर गई। जिससे 2 कर्मचारियों समेत समेत 4 लोग घायल हो गए। चारों को अस्पताल ले जाया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तड़के 2.45 बजे सबसे पहले फर्नीचर मार्केट स्थित भोपाल डेकोरेटर शोरूम में आग लगी, जिसने पास की आरा मशीन को भी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी की पलक झपकते ही पास के आरा मशीन को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान दो बार आरा मशीन का शेड भी गिर गया। भोपाल डेकोरेशन और आरा मशीन अंजुम भाई की बताई जा रही है। जिस जगह आग लगी उसके ठीक पीछे रेलवे ट्रैक है। आग इतनी भयंकर लगी थी की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। सूचना के बाद नगर निगम के बैरागढ़, फतेहगढ़, कबाड़खाना, माता मंदिर, कोलार फायर स्टेशन के अलावा भेल, पुलिस के 22 दमकल वाहन भी मौके पर पहुंचे हैं। अब तक करीब 50 टैंकर पानी डाला गया है।
फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। आरा मशीन के पिछले हिस्से में आग धधक रही है। लोहे की चद्दरों से आरा मशीन ढकी हुई है। इस वजह से आग पूरी तरह से काबू में नहीं आ पाई है। शोरूम में आग लगने से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम राहत बचाव कार्य में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, इस आरा मशीन के पास दो महीने पहले भी आग लगी थी। उस समय भी आग करीब एक घंटे तक जलती रही थी।
यह भी पढ़े : बांग्लादेश में फेमस सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट पर हमला; भीड़ ने फेंके पत्थर; 25 लोग घायल















