
ठूठीबारी, महाराजगंज। पिपरिया गांव के पश्चिम सिवान में नहर के समीप गन्ने के खेत में वृहस्पतिवार को एक मादा तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ देखी गई जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुआ तो ग्रामीण दहशत में आ गये लोगों का उस रास्ते आना जाना बंद हो गया।
वहीं सूचना पर पहुंची वनविभाग की टीम मादा तेंदुएं के दोनों शावकों की रखवाली में जुट गया। मधवलियां रेंज अंतर्गत ठूूूूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पिपरियां के पश्चिम सिवान में नहर के समीप ग्यासुद्दीन के गन्ने के खेत में वृहस्पतिवार को गन्ना काट रहे ग्रामीणों ने एक मादा तेंदुआ दो शावकों के साथ देख भयभीत हो गये।
ग्रामीणों ने बताया की लोगों की आहट सुन कर तेंदुआ समीप में घास चर रही एक बकरी का शिकार कर बगल के गन्ने के खेत की ओर चली गई। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी अजीत भास्कर के निर्देशन में वन दरोगा आशीष सिंह, मार्कण्डेय पाण्डेय, वाचर रामनरेश यादव एवं सुक्खू साहनी मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने गन्ने के खेतों और आसपास के क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू किया शुक्रवार शाम तक मादा तेंदुआ का कोई सुराग नहीं लगा वहीं तेंदुएं के दोनों शावकों की रखवाली में वनविभाग की टीम लगीं रहीं।
इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार भास्कर ने बताया कि मौके पर वन विभाग की टीम मादा तेंदुआ की निगरानी के साथ ही दोनों शावकों की रखवाली कर रहा है अगर मादा तेंदुआ अपने दोनों शावकों के पास नहीं पहुंचा तो शनिवार को दोनों शावकों का रेस्क्यू कर चिड़िया घर में भेज दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वे आस पास के खेतों में अकेले न जाए।
गन्ने में छिपा तेंदुआ बना गन्ना किसानों के लिए मुसीबत
ठूूूूठीबारी। पिपरिया गांव के सिवान में गन्ने की खेत में तेंदुआ व उसके मिलें दो शावक गन्ना किसानों के लिए मुसीबत बन गए हैं। शमशाद अहमद, प्रदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, हरीशचंद्र प्रजापति, रघुवीर सिंह, श्यामा,रघ्घू मौर्य, सुदर्शन, इरशाद ग्यासुद्दीन ने बताया की गडौरा चीनी मिल से गन्ना पर्ची मिला है। गन्ना काट छिलकर चीनी मिल में भेजना है। लेकिन भय के मारे कोई भी ग्रामीण गन्ना की कटाई करने उस तरफ नहीं जा रहें हैं डर है की गन्ने में छिपा तेंदुआ कहीं हमला न कर दें।
यह भी पढ़े : बांग्लादेश में फेमस सिंगर जेम्स के कॉन्सर्ट पर हमला; भीड़ ने फेंके पत्थर; 25 लोग घायल










