हाथरस पुलिस ने किया बकरी चोरी का खुलासा, शातिर आरोपी गिरफ्तार

हाथरस। जनपद हाथरस के थाना सासनी क्षेत्र में बीते दिनों हुई बकरी व बकरे चोरी की घटनाओं का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए एक शातिर पशु चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की बकरियां बेचकर प्राप्त ₹4,000 नकद बरामद किए गए हैं।


जानकारी के अनुसार 13 व 16 नवंबर 2025 की रात थाना सासनी क्षेत्र के बिलखौरा कलां व लढौता गांवों से अज्ञात चोरों द्वारा घरों में बंधी बकरियां व बकरे चोरी कर लिए गए थे। पीड़ितों की तहरीर पर थाना सासनी में संबंधित धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए थे।


पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सासनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 दिसंबर 2025 को इगलास रोड स्थित टायर फैक्ट्री के पास से अभियुक्त सागर पुत्र विज्जन निवासी गोवर्धन बस्ती, डीग (राजस्थान) को गिरफ्तार किया।


पुलिस जांच में सामने आया कि अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सहित थाना सासनी पुलिस शामिल रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें