
जालौन : जालौन कोंच कोतवाली पुलिस ने दिन गुरुवार की देर रात पचीपुरा गांव में छापेमारी करते हुए 5 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया वहीं पुलिस ने पकड़े गए इन सभी जुआरियों के कब्जे से मालफड़ और जामा तलाशी में कुल 35 हजार रुपये कैश बरामद किया है वहीं पुलिस ने दिन को एक प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि पचीपुरा कला से गोरा करनपुर जाने बाले रास्ते वहद जुआ खेलते हुए बॉबी देवल सोनू, महेंद्र कुमार और सत्यपाल एवं नृपेन्द्र पाल को गिरफ्तार किया गया है वहीं जुआ के फड़ से 52 अदद ताश के पत्ते आधी जली मोमबत्ती एक अदद माचिस व 31 हजार 9 सौ फड़ से तथा जमा तलाशी में 31सौ रुपये बरामद हुए वहीं पुलिस ने पकड़े गए सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।










