
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में नए साल के जश्न से पहले पुलिस की टीम और एजेंसियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के उद्देश्य से सर्च अभियान चलाया गया है। साथ ही शराब का सेवन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त-सख्त निगरानी रखी जा रही है, क्योंकि नए साल के आगमन पर वाहन चालक जश्न मनाने के लिए सड़कों पर दौड़ पड़ते हैं। ऐसे वाहनों चालकों को पुलिस की टीम चिन्हित करने में जुटी हुई है, जो शराब का सेवन वाहन चला रहे हैं। उन वाहन चालकों पर पुलिस की टीम कार्रवाई का मूड बना चुकी है। बता दें कि दिल्ली पुलिस की टीम नए साल के जश्न से पहले सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के उद्देश्य शहर में गश्त कर मॉकड्रिल किया है।
दिल्ली पुलिस लगातार अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए ट्रेंनिंग कर रही है। इसी बीच पुलिस की टीम मार्किट और भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त कर रही है। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस की टीम ने विवेक विहार में स्थित एक मार्केट में अचानक मॉलड्रिल होने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई, क्योंकि इलाके में मॉकड्रिल का परिदृश्य इस तरह रचा गया था कि मानो जैसे बाजार में 2 से 3 आतंकवादी घुस आए हों। साथ ही अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला रहे हों, क्योंकि सायरनों की आवाज, भागती भीड़ और पुलिस की तेज गतिविधियों से पूरा बाजार गूंज उठा।
इस दौरान विवेक विहार के एसीपी और संबंधित थानों के एसएचओ भारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। चारों तरफ से बाजार की घेराबंदी कर सर्च अभियान शुरू किया गया है। इस बीच कमांडो गियर, बुलेटप्रूफ जैकेट और आधुनिक हथियारों से लैस पुलिसकर्मियों की मौजूदगी ने स्थिति को यथार्थ के बेहद करीब ला दिया था। हालाकि टीम द्वारा आम नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। सभी बाजार की आने-जाने वाले रस्तों पर कड़ी निगरानी रखी गई थी।
मॉलड्रिल के दौरान दिल्ली फायर सर्विस, एंबुलेंस सेवा, फॉरेंसिक टीम और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। साथ ही घायलों के रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार और अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया का अभ्यास किया गया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल को सील कर साक्ष्य जुटाने का रिहर्सल किया, जबकि बम स्क्वाड ने संदिग्ध वस्तुओं की जांच की। इस दौरान मार्केट के लोगों ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने बेहद सतर्कता और तेजी से हालात पर काबू पाया है। इस मॉकड्रिल से व्यापारियों और आम नागरिकों को यह समझ मिली है कि संकट की घड़ी में किस तरह संयम और सहयोग जरूरी है। यह अभ्यास इतना वास्तविक था कि कुछ पल के लिए लगा मानो सचमुच मार्किट में आतंकी हमला हो गया है, लेकिन पुलिस, प्रशासन, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से सभी की जान सुरक्षित रही। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक पूरे यमुनापार क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा मॉकड्रिल आयोजित की जाएंगी। इन अभ्यासों का उद्देश्य नववर्ष के दौरान किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की तैयारी को और मजबूत करना है।
ये भी पढ़े – शादी के दो माह बाद विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध मौत















