
जालौन। उरई कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में सिंचाई विभाग कार्यालय परिसर में कर्मचारियों के आवास हैं। विभाग में रनर पद पर तैनात 51 वर्षीय वीरेंद्र गौतम उर्फ मुन्ना गुरुवार की शाम घर से गया था। वह शराब पीने का लती भी था।
देर शाम करीब 8 बजे कुछ लोग उसे घायल हालत में आवास के दरवाजे पर छोड़कर चले गए। पत्नी लता गौतम ने उसे दरवाजे पर घायल हालत में पड़ा देखा तो पुत्र अनंत को सूचना दी। घर में पत्नी के साथ छोटी बेटी निमिशा भी रहती है। मां बेटी ने कुछ अन्य लोगों की मदद से वीरेंद्र को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले गए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चंद मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति की हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर चंद ने बताया कि हादसे में कर्मचारी घायल हुआ था जिसकी सिर में चोट लगने के कारण मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की सही वजह साफ हो सकेगी उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े : पति ने पत्नी के वॉट्सऐप चैट पर ‘Delete for everyone’ देखा तो कर दी हत्या, घर के अंदर जमीन में दबाया था शव










