झांसी आरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, 9 लाख की रेल केबल बरामद, 6 आरोपी गिरफ्तार

झांसी। रेलवे सुरक्षा बल ने रेल संपत्ति चोरी करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए भारी मात्रा में चोरी की गई रेल सिग्नल केबल बरामद की है। यह कार्रवाई खुशीपुरा स्थित बीआईसी कॉलेज के पास एक कबाड़ी के गोदाम पर की गई, जहां से लगभग 9 लाख रुपये मूल्य की रेल केबल जब्त की गई।

आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट केएन तिवारी ने शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बरामद माल में लगभग 1 लाख रुपये कीमत की एसी केबल और करीब 8 लाख रुपये कीमत की रेलवे सिग्नल केबल शामिल है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि शातिर चोरों द्वारा चोरी की गई इस सरकारी संपत्ति को कबाड़ी के गोदाम में छिपाकर रखा गया था।

आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई में दो कबाड़ियों सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि रेलवे सिग्नल केबल की चोरी से ट्रेनों के संचालन में गंभीर बाधा उत्पन्न हो सकती है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ जाती है।

आरपीएफ अब गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर इस पूरे नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इससे पहले कहां-कहां से रेलवे की केबल चोरी की गई और इसमें कौन-कौन शामिल रहा। आरपीएफ की इस कार्रवाई को रेल संपत्ति की सुरक्षा की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा।

ये भी पढ़े – झांसी : मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने गौशालाओं में साफ-सफाई और स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें