
प्रयागराज। सोशल मीडिया पर छात्रों के कार के काफिला से जुलूस निकालने व स्टंट करने का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई है। मामले में जॉर्जटाउन पुलिस ने बृहस्पतिवार को नंबर के आधार पर छात्रों की दो कारें जब्त कर दीं।
सोशल मीडिया पर छात्रों के लग्जरी कारों से जुलूस निकालने का वीडियो वायरल हुआ था। जुलूस किसी नामी स्कूल के फेयरवेल फंक्शन के बाद निकाला गया था। वीडियो में तेज रफ्तार कार सवार छात्र शोर मचाते, गाड़ियों से बाहर निकलकर रील बना रहे रहे थे।
केपी ग्राउंड में भी कार से स्टंटबाजी हो रही थी। पुलिस ने लोक सेवा आयोग और धोबीघाट चौराहे के बीच छात्रों को रुकने का इशारा भी किया लेकिन वह रुके नहीं। जॉर्ज टाउन थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो 23 दिसंबर का है।
यह भी पढ़े : पति ने पत्नी के वॉट्सऐप चैट पर ‘Delete for everyone’ देखा तो कर दी हत्या, घर के अंदर जमीन में दबाया था शव










