जालौन : नाले में पड़ा मिला अधेड़ का शव, शराब के नशे में गिरने से हुई मौत

जालौन। एट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा में, पुराने थाने के पास, धनीराम चौधरी पुत्र सत्तन चौधरी, उम्र 45 वर्ष, निवासी सैदनगर, हाल निवासी एट, रात्रि को लघु शंका के दौरान नाला में गिर गया और उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, धनीराम मोची गीरी का काम कोटरा चौराहा पर, प्रतीक्षालय के बगल में रोड पर बैठकर जूता-चप्पल सुधारने का काम करता था। वह शराब का लती था। संभवतः रात्रि को पीकर घर जा रहा था। लघु शंका करने के दौरान, नाली में सर के बल से गिर गया। नाली में मालवा होने के कारण वह उभर नहीं पाया और मौत हो गई।

कस्बा में अधिकतर नाले खुले पड़े हैं। अनेकों बार जानवर और बछड़े नाले में गिर जाते हैं और उनकी मौत हो जाती है। नई नगर पंचायत बनने पर अधिक रुपए आना और अधिक कमीशन बाजी के चक्कर में, नाला पाटने का काम नहीं हो रहा है। आदर्श नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद, बजट पर्याप्त होने के बावजूद, न तो मानक के अनुरूप काम हो रहा है और सब कुछ गोलमोल हो रहा है।

फिलहाल, में सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पंकज पांडे हमराही फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को नाला से निकालकर सील किया गया और पीएम के लिए उरई भेज दिया गया।

परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

यह भी पढ़े : पति ने पत्नी के वॉट्सऐप चैट पर ‘Delete for everyone’ देखा तो कर दी हत्या, घर के अंदर जमीन में दबाया था शव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें