
सीतापुर। रूर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के सख्त निर्देशों के बाद, जनपद में संगठित गिरोहों और पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में, 26 दिसंबर 2025 को, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह और क्षेत्राधिकारी बिसवां अमन सिंह के नेतृत्व में थाना रेउसा पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी।
पुलिस टीम ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए, भोला उर्फ बढ़ई और उसके बेटे संतोष (निवासी जबरपुरवा, रेउसा) को गिरफ्तार कर लिया। ये शातिर अपराधी गाँव के बाहर खेतों के बीच बने खंडहरनुमा टीले में अवैध हथियारों का निर्माण कर रहे थे।
खंडहर टीले में चल रहा था अवैध कारोबार
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त भोला उर्फ बढ़ई और संतोष के कब्जे से भारी मात्रा में निर्मित और अर्द्धनिर्मित अवैध शस्त्र और उन्हें बनाने के उपकरण बरामद किए।
बरामद की सामग्री
- करीब एक दर्जन अवैध शस्त्र, जिनमें
- 05 निर्मित तमंचे 315 बोर
- 03 निर्मित तमंचे 12 बोर
- 01 देशी बंदूक 12 बोर
- 03 अर्द्धनिर्मित तमंचे
- 04 जिंदा कारतूस
- हथियार बनाने के उपकरण
यह बात सामने आई है कि मुख्य अभियुक्त भोला उर्फ बढ़ई पर पहले भी अवैध शस्त्र रखने और निर्माणध्विक्रय जैसे गंभीर आरोप हैं। वहीं, उसके पुत्र संतोष पर अवैध शराब निर्माणध्विक्रय के मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने इस अवैध शस्त्र फैक्ट्री और बरामद हथियारों के संबंध में थाना रेउसा में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है, जिसमें उनके अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़े : पति ने पत्नी के वॉट्सऐप चैट पर ‘Delete for everyone’ देखा तो कर दी हत्या, घर के अंदर जमीन में दबाया था शव










