
Badayun : बदायूं में डूडा सहायक परियोजना की महिला अफसर प्रीति वर्मा के घर हुई 60 लाख रुपये की लूट का मास्टरमाइंड डिलीवरी बॉय निकला। इस सनसनीखेज वारदात के पांच दिन बाद पुलिस ने उसे एनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह महिला अफसर को अक्सर ऑनलाइन ऑर्डर डिलीवर करता था और इसी दौरान उसे पता चला कि वह अकेली रहती हैं। इस जानकारी का इस्तेमाल कर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी।
20 दिसंबर की शाम 6:45 बजे वह अपने तीन साथियों के साथ मुंह बांधकर महिला के घर पहुंचा। उस वक्त महिला मंदिर से लौट रही थीं। आरोपी ने महिला से झूठा पता पूछा, लेकिन जब महिला ने मना किया और घर का गेट खोलने लगी, तो आरोपी ने धक्का देकर अंदर घुस गए।
महिला को गन पॉइंट पर लिया गया, मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे कुर्सी से बांध दिया गया। बदमाशों ने उसके गहने, लाइसेंसी पिस्टल, आईपैड, दो आईफोन, 2.35 लाख रुपये नकद और 50 लाख के गहने लूट लिए और फरार हो गए। महिला ने पड़ोसियों के घर जाकर पुलिस को सूचित किया। मौके पर लगे सीसीटीवी में आरोपी दिखाई दिए।
पुलिस ने 23 दिसंबर को डेविड उर्फ शोएब और उसके तीन साथियों—दीपक, संतोष और जसविंदर को एनकाउंटर में घायल कर गिरफ्तार कर लिया, लेकिन डेविड फरार हो गया था। बाद में, 25 दिसंबर की रात, पुलिस को उसकी लोकेशन मिली और घेराबंदी के दौरान एनकाउंटर में डेविड को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रीति वर्मा ने अपने बयान में कहा, “मैं गौरीशंकर मंदिर से दर्शन करके घर लौट रही थी। तभी पीछे से चार लोग आए और मुझसे पता पूछने लगे। जब मैंने मना किया, तो उन्होंने मुझे धकेलकर अंदर घुस गए। गन पॉइंट पर लेकर मेरे गहने, लाइसेंसी पिस्टल, आईपैड, फोन और नकदी लूट ली।”
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की। चारों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। मुठभेड़ के दौरान सिपाही घायल हो गया, जबकि आरोपी डेविड को गोली लगी और वह घायल हो गया।
पुलिस की पूछताछ में डेविड ने खुलासा किया कि वह एक ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में काम करता था। इसी सिलसिले में उसका प्रीति वर्मा के घर आना-जाना लगा। उसने घर की रेकी की और अपने जेल में बंद भाई के संपर्क में आए बदमाश दीपक, संतोष और जसविंदर से मुलाकात की। तीनों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। आरोपी ने बताया कि उसने महिला को गन पॉइंट पर बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस की तफ्तीश में यह खुलासा हुआ कि आरोपी डिलीवरी बॉय था, जिसने अपने काम का इस्तेमाल कर घटनास्थल की रेकी की और अपने साथियों के साथ मिलकर इस बड़ी लूट को अंजाम दिया। मामले की जांच अभी जारी है।
यह भी पढ़े : पति ने पत्नी के वॉट्सऐप चैट पर ‘Delete for everyone’ देखा तो कर दी हत्या, घर के अंदर जमीन में दबाया था शव










