
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर लैंसडाउन चौक के समीप रेंजर्स ग्राउंड पर लगने वाले रविवार साप्ताहिक बाजार को स्थानांतरित कर दिया गया है। अब यह बाजार रविवार काे ही आईएसबीटी के पास भवन निर्माण निगम की भूमि पर लगाया जाएगा।
एक प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय जनहित और आवश्यक सेवाओं के सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। रविवार साप्ताहिक बाजार आईएसबीटी, देहरादून के समीप उत्तराखंड मेट्रो रेल शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम लिमिटेड की भूमि पर लगाया जाएगा। यह भूमि वर्तमान में खाली है और एमडीडीए के नियंत्रण में है। यह व्यवस्था तब तक प्रभावी रहेगी, जब तक मेट्रो परियोजना से संबंधित कोई कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता।

इस निर्णय से यातायात सुधार हाेगा। रेंजर्स ग्राउंड पर प्रत्येक रविवार को बाजार लगने से लैंसडाउन चौक, दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, दून अस्पताल चौक सहित आसपास के क्षेत्रों में भारी यातायात जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। इससे दून मेडिकल कॉलेज, दून अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों, उनके परिजनों और एम्बुलेंस सेवाओं को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ता था।














